केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लाभार्थियों से किया सीधा संवाद: बोले-सेवा, सुशासन व गरीबों के कल्याण को समर्पित केंद्र सरकार

नई टिहरी

Uttarakhand

कोयला, खान एवं संसदीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज नगर पालिका हॉल बौराड़ी में दीप प्रज्जवलित कर केन्द्र पोषित योजनाओं के लाभान्वित लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र संचालित योजनाओं की मॉनिटरिंग हेतु पूरे देश में केन्द्रीय मंत्रियों द्वारा भ्रमण कर जानकारी हासिल कर आने वाली समस्याओं को दूर किया जायेगा। कहा कि केन्द्र सरकार गरीबों के प्रति समर्पित है और केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से सभी को अच्छादित किया जाना है। कहा कि प्रधानमंत्री की सोच के अनुसार पीएम आवास योजना के तहत वर्ष 2024 तक कोई भी व्यक्ति बिना घर के न हो। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 12 हजार करोड़ की धनराशि हर वर्ष किसानों के खातों में सीधा डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। कहा कि जन औषधि केन्द्र में नियमित बीमारियों के इलाज हेतु सस्ती दर पर दवाई उपलब्ध कराई जा रही है और जन औषधि केेन्द्र में बिजनेस भी शुरू करने के लिए धनराशि भी मिलती है। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर में नल हर नल में जल उपलब्ध होगा। वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत देश का नागरिक कहीं भी राशन प्राप्त कर सकता है। जन धन योजना के तहत लगभग 02 लाख 25 हजार करोड़, जो बिचौलिया खा जाते थे, वह बन्द हो गया है। कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर सभी को लाभान्वित किया जाये। स्वतंत्र भारत में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हर घर को पानी देने हेतु लगभग 03 लाख 60 हजार करोड़ खर्च किये जा रहा है। हर घर को पानी देने का काम राज्य सरकार का होता है, लेकिन प्रधानमंत्री जी ने केन्द्र में बैठकर हर घर को पानी देने काम आने हाथों में लिया है।

इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने केन्द्र पोषित योजनाओं के लाभान्वित लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद कर उनके द्वारा सरकारी योजनाओं के तहत तहत लिये गये लाभ एवं समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान पीएम आवास योजना के लाभान्वित लाभार्थी ललिता लाल, रेशमा बेगम, कृषि सम्मान निधि में विजय जड़धारी, राष्ट्रीय बाल पोषण में पुनम डोभाल, मातृ वन्दना योजना में ममता, स्वच्छ भारत मिशन में यशपाल, उज्जवला योजना में दीप्ति शर्मा, पीएम गरीब कल्याण योजना में राधिका देवी, आयुष्मान भारत योजना में आशीष द्वारा मा. केन्द्रीय मंत्री के साथ सीधा संवाद कर योजना का लाभ लिये जाने हेतु मा. प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा भी अपने-अपने अनुभव साझा किये गये।

इससे पूर्व सांसद, संसदीय क्षेत्र टिहरी गढ़वाल माला राज्यलक्ष्मी शाह ने केन्द्रीय मंत्री जी के संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम छौर के व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि टिहरी के लोगों ने टिहरी बांध के लिए बहुत संघर्ष किया है तथा टिहरी डैम में पूरा सहयोग किया है। कहा कि राज्य सरकार हर घर जल जीवन मिशन के तहत एक रूपये में कनेक्शन दे रही है।

इस अवसर पर विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह, देवप्रयाग विनोद कण्डारी, अध्यक्ष जिला पंचायत सोना सजवाण, जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद रतूड़ी, अध्यक्ष नगरपालिका टिहरी सीमा कृषाली, जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ नमामि बंसल, अध्यक्ष नगर पालिका मुनिकीरेती रोशन रतूड़ी, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीतादेवी, चम्बा शिवानी बिष्ट, नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, घनसाली वासुमति घणाता, प्रतापनगर प्रदीप रमोला, अध्यक्ष नगर पंचायत गजा मीना खाती, प्रदेश संगठन मंत्री भाजपा कुलदीप कुमार, पूर्व विधायक प्रतापनगर विजय सिंह पंवार सहित संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विभिन्न योजनाओं लाभार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *