नई टिहरी।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधा की जमीनी हकीकत जानने के लिए चोपड़ियाल गांव में हेल्थ और वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने सेंटर से स्वास्थ्य लाभ ले रही लाभार्थियों से बातचीत कर फीडबैक लिया।
कोयला, खनन एवं संसदीय मामले के केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी दो दिवसीय दौरे पर शाम को चंबा पहुंचे। मुख्य चैराहे में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री जोशी वीसी गबर सिंह स्मारक में माल्यार्पण करने के बाद चोपड़ियाल गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कम्यूनिटी हेल्थ आॅफिसर कक्ष, प्रसुति कक्ष और टीकाकरण कक्ष का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने सेंटर से डायबिटीज और शुगर का उपचार करा रही चार लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान महिलाओं ने बताया कि गांव में ही स्वास्थ्य सुविधा मिलने के कारण अब जांच और दवाइयों के लिए बाजार नहीं जाना पड़ता है।