देहरादून।
उत्तराखंड विधानसभा चुना में मतदान का दिन एक दम नजदीक आ गया है। ऐसे में सभी दल पूरी जोर-आजमाइश कर रहे हैं। आखिरी समय में बीजेपी ने अपने सभी महारथियों को मैदान में उतार दिया है। भारतीय जनता पार्टी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी उत्तराखंड के चुनावी रण में उतार रही है। सीएम योगी 12 फरवरी को देवभूमि में जनसभा करेंगे। सीएम योगी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 12 फरवरी को टिहरी विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी किशोर उपाध्याय की जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही योगी कोटद्वार, रूड़की विधानसभा क्षेत्र में भी बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
12 फरवरी को आएंगे आदित्यनाथ
सीएम योगी 12 फरवरी को उत्तराखंड में चुनाव प्रचार करेंगे। रुड़की, नई टिहरी, और कोटद्वार में उनकी जनसभा होगी। उत्तराखंड में योगी आदित्यनाथ की डिमांड देखते हुए तमाम व्यस्तता के बीच बीजेपी ने उनका प्रचार कार्यक्रम रखा है। ताकि पार्टी को इसका लाभ मिल सके। सीएम योगी नई टिहरी में दोपहर 12:00़ बजे पर जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद 2:20 मिनट पर कोटद्वार में और 4:05 मिनट पर रुड़की में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए मुख्यमंत्री जनता से वोट मांगेंगे।