BJP उम्मीदवारों की आने वाली है सूची, 50 से अधिक सीटों पर टिकट फाईनल

उम्मीद जताई जा रही है कि आज गुरुवार को बीजेपी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है।


देहरादून।

Uttarakhand

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने करीब 50 विधान सभा सीटों पर प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट मुहर लगा दी है। सूत्रों के अनुसार बीजेपी आज दोपहर 12 बजे पार्टी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। वहीं, शेष सीटों पर दोबारा बैठक के बाद अगले प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी हो सकती है।

सूत्रों के मुताबिक, बुधवार देर रात तक नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। इसमें उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर आए नामों के पैनल पर मंथन हुआ। इनमें से 50 से अधिक सीटों पर नाम फाइनल कर लिए गए। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, आज दोपहर बीजेपी केंद्रीय कार्यालय में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो सकती है।

बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *