श्रीनगर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर स्थित एनआईटी उत्तराखंड के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां उन्होंने गढ़वाली में सबसे पहले अपना संबोधन शुरू किया। पीएम ने कहा कि चुनाव मैदान में होने के बावजूद पूर्व में मैं देवभूमि आया। देवभूमि की माटी को माथे लगाने का मन था। बाबा केदार ने मुझे पुकारा और मैं यहां सीधे चला आया। उन्होंने कहा कि वीरांगना तीलू रौतेली, पंथ्या दादा, माधो सिंह भंडारी जैसे वीरों की भूमि को मैं प्रणाम करता हूं।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस जनरल सीडीएस रावत का सियासी इस्तेमाल करना चाहती है। इसने आतंकी अड्डों पर सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए। कांग्रेस ने सेना से सबूत मांगे।
पीएम ने कहा कि ‘इतने सालों तक कांग्रेस सत्ता में थी, लेकिन ‘वन रैंक वन पेंशन’ को लेकर झूठ बोलते रहे। ये हमारी ही सरकार है जिसने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की व्यवस्था लागू किया। ये भी भाजपा सरकार ही है, जो देहरादून में उत्तराखंड के शहीदों के सम्मान में ‘सैन्य धाम’ बना रही है।’