हिमशिखर ब्यूरो।
देहरादून। देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस बीच सोमवार को उत्तराखण्ड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। उनके सभी कार्यक्रम रद्द किए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर ये जानकारी साझा की है। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि ‘मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। मैं ठीक हूं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। डाॅक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट क्र लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आए हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।
विदित हो कि देश के कुछ राज्यों में मार्च के महीने में कोरोना की बेकाबू रफ्तार खतरनाक साबित हो रहा है। मार्च महीने में कोराना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में संक्रमण के मामलों में तेजी 21 फरवरी के बाद से शुरू हुई है। इससे पहले सभी मानने लगे थे कि अब देश से धीरे-धीरे ही सही लेकिन कोरोना खत्म हो रहा है। लेकिन वर्तमान स्थिति में देश को फिर से मुसीबत में डालने वाली है। जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वो डराने वाले हैं।