हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी: केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने मंगलवार को टिहरी बांध परियोजना के निर्माणाधीन पंप स्टोरेज प्लांट में 1000 मेगावाट की प्रथम यूनिट के रोटर लुअरिंग का शुभारंभ किया। इस दौरान भारत में अपनी तरह की पहली वेरिएबल स्पीड मशीन के रोटर को टिहरी पीएसपी प्लांट (4×250 MW) के जेनरेटर पिट में सफलतापूर्वक उतारा गया।
केन्द्रीय विद्युत एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर टिहरी पहुंचे। इसके बाद आरके सिंह ने व्यू पॉइंट से झील का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने टीएचडीसी टिहरी में विभिन्न कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि 2015 तक बिजली पर्याप्त नही थी और बिजली 12 घण्टे सप्लाई की जाती थी, वहीं आज पूरे भारत के ग्रामीण क्षेत्र सहित समस्त क्षेत्रों में 24 घण्टे बिजली आपूर्ति की जा रही है। जिससे देश की आर्थिकी बढ रही है। कहा कि बिजली क्षेत्र में कई अमूल्य परिवर्तन किये गये हैं। और इसको मजबूत रखने के प्रयास जारी हैं।
टिहरी बांध की विशालकाय झील में आज से तीन दिवसीय वाटर स्पोटर्स का रोमांच शुरू होगा। केंद्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी सुबह 11 बजे कोटी कालोनी में टिहरी वाटर स्पोटर्स का उद्घाटन करेंगे।
बताते चलें कि टिहरी वाटर स्पोटर्स कप को यादगार बनाने के लिए टीएचडीसी इंडिया ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। प्रतियोगिता में देशभर के 21 राज्यों के करीब 300 खिलाड़ी विभिन्न वाटर स्पोटर्स गतिविधियों में करतब दिखाएंगे।
कोटी कालोनी में टीएचडीसी की पहल पर पहली बार वाटर स्पोटर्स कप का आयोजन किया जा रहा है। कयाकिंग एंड कैनोइंग ऐसासिएशन आफ उत्तराखण्ड, इंडियन आलंपिक ऐसोसिएशन और उत्तराखण्ड ओलंपिक ऐसासिएशन के सहयोग और भारती तिब्बत सीमा पुलिस बल के तकनीक सहयोग से कैनो स्प्रिंट सीनियर चैंपियनशिप टिहरी वाटर स्पोर्टस कप का आयोजन किया जा रहा है।