विजय संकल्प यात्रा: उत्तरकाशी पहुंचे राजनाथ सिंह, कहा-पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा

उत्तरकाशी।

Uttarakhand

उत्तरकाशी में गढ़वाल की विजय संकल्प यात्रा के समापन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने देश की जनता से कहा था कि सरकार बनने पर जम्मू एवं कश्मीर से धारा ३७० को समाप्त करेंगे। चुनाव के बाद हमने धारा ३७० को समाप्त कर दिया। हम जो कहते हैं करते हैं। उत्तराखंड में भी हम जो कहेंगे करके दिखायेंगे।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत का सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा है। उन्होंने भारत की संस्कृति को बढ़ावा दिया है। उन्होंने योग को पूरे विश्व में स्थान और सम्मान दिलाया है। अटलजी ने कुछ सोच-समझकर उत्तराखण्ड का निर्माण किया था और वो इसे एक आदर्श राज्य बनाना चाहते थे। मगर केवल पांच साल में एक आदर्श राज्य नही बन सकता।

Uttarakhand
Uttarakhand

मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप पांच साल का और समय दे दीजिए, उत्तराखण्ड एक आदर्श राज्य बनकर रहेगा।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *