थाना चम्बा में ग्राम प्रहरियों की गोष्ठी संपन्न, विधानसभा निर्वाचन दृष्टिगत विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी गई

चंबा।

Uttarakhand

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में थाना चम्बा में ग्राम प्रहरियों की गोष्ठी संपन्न हुई, जिसमें आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशानुसार आज थाना चंबा में क्षेत्राधिकारी टिहरी महेश चंद बिंजोला की अध्यक्षता में प्रभारी निरीक्षक थाना चंबा पंकज देवरानी ने थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रहरियों की एक गोष्ठी का थाना चम्बा में आयोजन किया। इसमें क्षेत्राधिकारी टिहरी ने आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत निम्न महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानकारी दी-

  • थाना क्षेत्र के समस्त फड-फेरी एवं बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के सम्बन्ध में समस्त ग्राम सभाओं में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये एवं सत्यापन की कार्यवाही में पुलिस का सहयोग किया जाये।
  • अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन करने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में सूचना तत्काल पुलिस को दी जाये ताकि समय से आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
  • आगामी चुनावों के दृष्टिगत् क्षेत्र के समस्त शस्त्र धारकों को शस्त्र सत्यापन किये जाने एवं आदर्श आचार संहित के दौरान अपने शस्त्रों को थाने पर जमा करने के सम्बन्ध में जागरुक किया जाये।
  • आगामी विधान सभा निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त ग्राम प्रहरियो को उत्पाती एवं चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उनके सम्बन्ध में तत्काल पुलिस को सूचित किये जाने हेतु अवगत कराया गया ताकि उनके विरुद्ध समय से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा सके एवं चुनाव को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जा सके।

समस्त ग्राम चौकीदारों को आगामी विधान सभा निर्वाचन में जनपदीय पुलिस का पूर्ण रूप से सहयोग करने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश देते हुये समस्त ग्राम प्रहरियों के पुलिस पहचान पत्र बनाकर उन्हे वितरित किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *