चंबा (टिहरी)। मनरेगा में मोबाईल मॉनिटरिंग सिस्टम एक जनवरी से अनिवार्य रूप से लागू किए जाने से भड़के ग्राम प्रधानों ने सोमवार को विकास खण्ड मुख्यालय परिसर चंबा में विरोध जताया।
ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष सुधीर बहुगुणा ने कहा कि एक जनवरी 2023 से मोबाईल मॉनिटरिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से लागू कर दिया है। जो कि पहाड़ की भौगोलिक परिस्थितियों के कारण अब्यवहारिक है। नेटवर्क एवं प्रशिक्षण के अभाव में ऑनलाईन मनरेगा मजदूर उपस्थिति एवं अन्य कार्य संभव नहीं हैं। जिसका प्रधान संगठन विरोध करता है। कहा कि मनरेगा में केवल बीस कार्य चिन्हित कर गांव की जरूरत के अनुरूप कार्य करने को सीमित कर दिया है। जिससे विकास कार्य शून्य हो गए हैं।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश प्रधान संगठन के मंत्री ललित सुयाल, प्रधान कार्यकारिणी से विक्रम सिंह राणा, गणेश सेमवाल, अनीता कोठारी, परमजीत सजवाण, शैला नेगी, विहारीलाल कोठारी व अन्य प्रधानगण उपस्थित रहे।