बाबा नीम करौली का आशीर्वाद लेने अनुष्का संग कैंची धाम पहुंचे विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली अपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और अपनी बेटी के साथ नैनीताल पहुंचे थे


हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नैनीताल। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बृहस्पतिवार सुबह साढ़े पांच बजे कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज का आशीर्वाद लिया। कोहली और अनुष्का ने एक घंटा कैंची धाम में बिताया। इस बीच कोहली और अनुष्का ने किसी को फोटो खिंचाने के लिए मना नहीं किया। एक घंटा कैंची धाम में रुकने के बाद वे बाबा का प्रसाद लेकर वापस चले गए।

ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप से वापस भारत लौटते ही स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने परिवार के साथ वक्त बिताने छुट्टियों पर निकल गए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली बुधवार को नैनीताल पहुंचे थे। उनके साथ पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका भी वहां गई हैं।

पत्नी अनुष्का शर्मा ने सितंबर में विराट के शतक के बाद बाबा नीब करौरी की तस्वीर शेयर की थी। संभवतया उन्होंने विराट की फार्म वापसी के लिए दुआ मांगी थी और मुराद पूरी होने पर वह विराट के साथ यहां पहुंची हैं। नैनीताल जिले में भवाली-अल्मोड़ा एनएच किनारे स्थित कैंची धाम देश-विदेश के लोगों के लिए श्रद्धा और आस्था का केंद्र रहा है। बाबा नीम करौली महाराज में विराट की पत्नी अनुष्का की भी श्रद्धा है।

 

यह पहली बार तब पता चला जब एशिया कप में विराट के अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक लगाने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर बाबा नीब करौरी महाराज की तस्वीर शेयर की थी। साथ ही एक नोट लिखा- ‘यू डोंट हैव जव चेंज एनी बडी, यू जस्ट हैव टू लव देम’ यानी आपको किसी को बदलने की जरूरत नहीं है, आपको बस उनसे प्यार करना है’ शेयर की है। इसके बाद उनकी यह पोस्ट देशभर में वायरल हो गई। इसके बाद पता चला कि अनुष्का भी बाबा नीब करौरी की परम भक्त हैं।

वहीं मुंबई एयरपोर्ट पर इस कपल की मुलाकात बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर से भी हुई। अनुपम खेर ने कपल के साथ तस्वीर शेयर करके लिखा था कि इस अचानक हुई मुलाकात से उन्हें बहुत खुशी हुई।

बाबा के दरबार में सालभर भक्तों की भीड़ लगी रहती है। बाबा के भक्त उन्हें हनुमान जी का अवतार बताते हैं। एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स भी बाबा के दर्शन के लिए यहां आ चुके हैं। जो एप्पल के प्रोडक्ट का लोगो (LOGO) है, वह भी बाबा के द्वारा ही दिया गया है। कहा जाता है कि बाबा ने स्टीव जॉब्स को कटा हुआ सेब दिया था, जिसको प्रेरणा मानते हुए स्टीव जॉब्स ने अपना लोगो बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *