उत्तराखण्ड में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दौरा करेंगे रक्षा राज्य मंत्री

नई दिल्ली

Uttarakhand

उत्तराखण्ड में गत कुछ समय से हो रही भारी बारिश के बाद बार-बार होने वाले भूस्खलन ने कई राजमार्गों को अवरूद्ध कर दिया है और नदियाँ चेतावनी के स्तर के करीब पहुंच गई हैं।

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने पिथौरागढ़-तवाघाट सड़क पर कि0 मी0 98 से 102 के बीच हुए बड़े नुकसान पर आज ले. जनरल राजीव चौधरी, महानिदेशक सीमा सड़क से अपने साऊथ ब्लाॅक स्थित कार्यालय में गहन चर्चा की।  गौरतलब है कि काली नदी के धारचूला और जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले 5-6 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण बादल फटने के कारण काफी भारी क्षति हुई है।  सीमा सड़क संगठन के चेयरमैन होने के कारण रक्षा राज्य मंत्री के साथ महानिदेशक सीमा सड़क एवं अजय टम्टा संसद सदस्य (लोक सभा) धारचूला का दौरा करेंगे।

ले. जनरल राजीव चौधरी महानिदेशक सीमा सड़क ने अवगत कराया कि सीमा सड़क संगठन के साथ-साथ एन. डी. आर. एफ. एवं स्थानीय प्रशासन की पूरी टीम बचाव एवं राहत कार्य में लगी हुई हैै। मंत्री ने महानिदेशक सीमा सड़क को निर्देश दिये कि ऐसे कठिन समय में सीमा सड़क संगठन अपने पूरे सामर्थ के साथ कनेक्टिविटी को पुनः स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास करे और यदि आवश्यकता हुई तो सीमा सड़क संगठन अपने अधिकार क्षेत्र से परे जाकर अन्य प्रभावित क्षेत्रों में भी बचाव एवं राहत कार्य करे।

Uttarakhand

रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार रक्षा राज्य मंत्री कल 01 सितम्बर को उत्तराखण्ड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का एक दिवसीय दौरा करेंगें। सुबह धारचूला पहँुच कर प्रभावित क्षेत्रों में गाड़ी से दौरा करेंगे।

Uttarakhand

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *