टिहरी: वोटर हेल्पलाइन नम्‍बर 1950, कॉल कर ले सकते हैं ये जानकारियां

नई टिहरी।

Uttarakhand

जिला निर्वाचन अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि नवीनतम निर्वाचक नामावली में अपने नाम और विवरण का सत्‍यापन के लिए मतदाता हेल्‍पलाइन नंबर 1950 पर काल कर अथवा ‘वोटर हेल्‍पलाइन’ ऐप डाउनलोड करें अथवा www.nvsp.in पर विजिट कर सकते है।

नागरिक मतदाता हेल्‍पलाइन नम्‍बर 1950 है (डॉयल करने से पहले कृपया अपना एसटीडी कोड जोड़ें)। अब कोई भी नागरिक देश के किसी भी भाग से दिन के किसी भी समय अंग्रेजी अथवा हिन्‍दी में कोई भी प्रश्‍न नि:शुल्‍क पूछ सकता है अथवा शिकायत दर्ज कर सकता है। कॉल करने वाले व्‍यक्ति सिर्फ टोल-फ्री नम्‍बर पर डॉयल करके निर्वाचनों, मतदान की तिथियों, एपिक, निर्वाचक नामावली, ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन जैसे विषयों पर पूछताछ कर सकते हैं और शिकायत दर्ज कर सकते हैं। केवल यही नहीं, एक्‍सक्‍यूटिव, निर्वाचकों को जानकारी प्रदान करने और मतदाता जागरूकता फैलाने के लिए भी जावक (आउटबांउड) कॉल भी करते हैं।

Uttarakhand

1950 पर एसएमएस भेजें:

Uttarakhand

1950 पर एसएमएस <ECI> स्‍पेस <EPIC नं.> भेजें (EPIC निर्वाचक फोटो पहचान पत्र का द्योतक है जिसे सामान्‍यतया वोटर आईडी कार्ड के रूप में जाना जाता है। उदाहरणार्थ – यदि आपकी एपिक (EPIC) संख्‍या 12345678 है तो 1950 पर ECI 12345678 एसएमएस करें।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *