हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने कहा कि देश में 12 हाईड्रो पावर निर्माणाधीन है, जिन्हें और बढाया जायेगा। उन्होंने टिहरी झील के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर के कयाकिंग एवं कैनोइंग प्रशिक्षण सेंटर खोलने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने टिहरी डैम के टॉप से आवागमन का समय एक घंटे बढ़ाने की बात भी कही।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज आईटीबीपी कैम्पस कोटी कॉलोनी में ‘‘टिहरी वाटर स्पोट्स कप‘‘ का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। इस मौके पर आरके सिंह ने कहा कि टिहरी बांध के ऊपर वाहनों की आवाजाही हेतु एक घण्टा बढाये जाने का निर्णय लिया गया है। कहा कि पूर्व में पुनर्वास के जितनी भी मांगे थी उन्हें स्वीकृत कर दिया गया है तथा आज प्राप्त मांगों पर भी न्यायोचित निर्णय करेंगे। सीएसआर मद के अन्तर्गत घाटों का निर्माण भी किया जायेगा, सभी आवश्यकता की पूर्ति कर प्रदेश के विकास मे पूरा योगदान दिया जायेगा। कहा कि यहां पर स्पोट्स एकेडमी की स्थापना भी होगी। कोटी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की कैनोइंग और कयाकिंग प्रशिक्षण सेंटर बनाई जाएगी। जिसमें टिहरी समेत उत्तराखंड के युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण के साथ सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। यहां उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए तैयार किया जाएगा। प्रशिक्षण सेंटर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के उपकरण देने के साथ ही कोच भी उपलब्ध कराए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि टिहरी में कयाकिंग और कैनोइंग का अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनिंग सेंटर बनेगा। जिसका केंद्र बिंदु टिहरी झील ही रहेगी। देश-विदेश से ट्रेनिंग लेने के लिए खिलाड़ी टिहरी पहुंचेंगे, जिस कारण उत्तराखंड को इंटरनेशनल ट्रेनिंग सेंटर के रूप में नई पहचान मिलेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि आज टिहरी के स्थापना दिवस के अवसर पर पहली बार यहां पर राष्ट्रीय स्तर के खेल टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप का आयोजन किया जा रहा है, जो हमारे लिए गर्व का विषय है।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री द्वारा स्टॉल का निरीक्षण करने के बाद क्याकिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
बता दें कि टीएचडीसी और आईटीबीपी के तकनीकी सहयोग से इंडियन ओलंपिक संघ, उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन और उत्तराखंड कयाकिंग एवं केनोइंग एसोसिएशन (यूकेसीए) की पहल पर पहली बार टिहरी झील में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कराई जा रही है। इसमें सेना, बीईजी, दिल्ली, हिमाचल, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, यूपी, केरल, त्रिपुरा, भारतीय नौ सेना, उत्तराखंड, बिहार राज्यों के एथलीट यहां पहुंचे हैं।