प्रदेश के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया

उत्तराखंड के स्कूलों में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। छात्रों, शिक्षकों और बाकी कर्मचारियों को मास्क पहनकर स्कूल आना होगा. इसके साथ ही सैनिटाइजर का प्रयोग करना होगा. थर्मल स्कैनिंग भी अनिवार्य कर दी गई है। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने ये आदेश जारी किया है। ये नियम सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा। 

Uttarakhand

हिमशिखर खबर ब्यूरो

देहरादून। कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने की आशंका को देखते हुए भारत सरकार इससे निपटने की तैयारियों में जुटी है। सरकार की एडवाइजरी में कहा गया कि लोग सतर्कता बरतें।

Uttarakhand

प्रदेश के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में एक बार फिर छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। सेनेटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग का भी पालन करना होगा। शिक्षा महानिदेशक वंशीधर तिवारी ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बुधवार को ये आदेश किए हैं।

Uttarakhand

सभी निजी और सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपलों को निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल में हर कर्मचारी, शिक्षक व बच्चों को मास्क पहनकरआना होगा। बिना मास्क के किसी को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जितना हो सके सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवा जाए। आदेश में ये भी कहा गया है कि कोविड को लेकर फिर से स्कूलों में जागरुकता अभियान व्यापक स्तर पर चलाए जाएं। ताकि कोविड के आने वाले खतरे को पहले ही टाला जा सके।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *