Russia Ukraine News : क्या यूक्रेन में भारतीय छात्रों को ‘बंधक’ बनाया गया? विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब

नई दिल्ली

Uttarakhand

रूस की तरफ से दावा हुआ था कि यूक्रेन ने भारतीय छात्रों को बंधक बनाया है. इस पर अब भारत के विदेश मंत्रालय का बयान आया है. भारतीय विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs, India) ने बयान जारी कर कहा कि यूक्रेन में किसी भी भारतीय छात्र को बंधक नहीं बनाया गया है. यूक्रेन में भारतीय छात्रों को बंधक बनाए जाने की खबरों के संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘यूक्रेन में हमारा दूतावास भारतीय नागरिकों के साथ लगातार संपर्क में है. ध्यान दें कि यूक्रेनी अधिकारियों के सहयोग से कई छात्र कल खारकीव छोड़ चुके हैं. हमें किसी भी छात्र के संबंध में किसी भी बंधक की स्थिति की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. हमने खारकीव और पड़ोसी क्षेत्रों से छात्रों को देश के पश्चिमी भाग में ले जाने के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था करने के लिए यूक्रेनी अधिकारियों से अनुरोध किया है.’

Uttarakhand

अरिंदम बागची ने आगे कहा, ‘हम रूस, रोमानिया, पोलैंड, हंगरी, स्लोवाकिया और मोल्दोवा सहित इस क्षेत्र के देशों के साथ प्रभावी ढंग से समन्वय कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में यूक्रेन से बड़ी संख्या में भारतीय नागरिकों को निकाला गया है. हम इसे संभव बनाने के लिए यूक्रेनी अधिकारियों द्वारा दी गई सहायता की सराहना करते हैं. हम यूक्रेन के पश्चिमी पड़ोसियों को भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस भेजने में मदद करने के लिए धन्यवाद देते हैं.’

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *