व्हाट्सऐप आपकी गोपनीयता की रक्षा व सम्मान करता

देहरादून:  व्हाट्सऐप ने अपनी अपडेटेड गोपनीयता की नीति एवं सेवा की शर्तों की घोषणा की है। इस अपडेट में व्हाट्सऐप पर व्यवसाय के संदेश भेजने बारे किए गए परिवर्तन शामिल हैं।

Uttarakhand

यह वैकल्पिक है और इस बारे में पारदर्शिता प्रदान करता है कि हम डेटा को किस प्रकार एकत्रित एवं इस्तेमाल करते हैं।

व्हाट्सऐप ने घोषणा की कि यह गोपनीयता की नई नीति की शर्तें स्वीकार करने के लिए लोगों को दी गई तारीख को आगे बढ़ा रहा है।

8 फरवरी की समय सीमा से पहले किसी का भी अकाउंट खारिज या डिलीट नहीं किया जाएगा। हम इस बारे में जानकारी स्पष्ट करने का अथक प्रयास कर रहे हैं कि व्हाट्सऐप पर गोपनीयता एवं सुरक्षा कैसे काम करती है।

इसके बाद हम धीरे धीरे लोगों के पास जाकर स्वयं की गति से नीतियों की समीक्षा करने के लिए कहेंगे, उसके बाद नए व्यवसायिक विकल्प 15 मई से उपलब्ध कराए जाएंगे।

हमने अनेक लोगों से सुना है कि हमारे नए अपडेट के बारे में कितना ज्यादा भ्रम है। अनेक भ्रामक जानकारियां चिंता का विषय हैं और हम चाहते हैं कि हर कोई हमारे सिद्धांतों एवं तथ्यों को जाने।

Uttarakhand

अपडेट के तहत, कंपनी व्यवसायों को सुरक्षित फेसबुक इन्फ्रास्ट्रक्चर पर अपनी चैट्स का प्रबंधन करने का विकल्प प्रस्तुत कर रही है। इस मामले में फेसबुक की भूमिका व्यवसाय की ओर से एवं व्यवसाय के निर्देशों के तहत संदेशों का सुरक्षित प्रबंधन करने की है।

पूरी पारदर्शिता के लिए व्हाट्सऐप यूजर्स को चैट में सबसे ऊपर दाईं ओर यह जानने की सुविधा देगा कि व्यवसाय को फेसबुक से सपोर्ट कब मिल रही है। यह यूजर की इच्छा पर है कि वो व्यवसाय को व्हाट्सऐप पर संदेश भेजना चाहते हैं या फिर वो केवल दोस्तों के साथ संचार करना चाहते हैं।

इस अपडेट से दोस्तों या परिवार के साथ आपके संदेशों की गोपनीयता किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होगी।

Uttarakhand

दोस्तों व परिवार से की गई निजी चैट, चाहे वह एक दूसरे से की गई चैट हो या सामूहिक चैट, हर मामले में वह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा पूरी तरह से सुरक्षित होगी। न तो व्हाट्सऐप और न ही फेसबुक व्हाट्सऐप पर दोस्तों, परिवार और साथियों के बीच की बात को सुन सकता है और न ही संदेश पढ़ सकता है।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *