उत्तराखंड में कब होंगे निकाय चुनाव? मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया साफ

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

चंबा: प्रभारी मंत्री और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि नगर निकाय चुनाव अभी नहीं होंगे। कहा कि मतदाता सूची बनाने और आरक्षण की प्रकिया गतिमान है। उन्होंने सिलक्यारा में मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के अभियान में मिली कामयाबी पर श्रमिकों के साहस और धैर्य की सराहना करते हुए अभियान में जुड़े लोगों के जज्बे को भी सलाम किया।

चंबा पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंत्री अग्रवाल का फूल मालाओं से स्वागत किया। पत्रकार वार्ता में मंत्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए तैयार है, लेकिन हर चुनाव को करने से पहले उसकी एक प्रक्रिया होती है जिसे सावधानीपूर्वक किया जाता है। निकाय चुनाव सरकार कराना चाहती है, लेकिन उससे पहले मतदाता सूची बननी है। साथ ही निकायों के आरक्षण की स्थिति होनी है। अभी इन सब पर काम चल रहा है और ये प्रकिया पूरी होने के बाद ही चुनाव कराए जा सकते हैं। उन्होंने दावा कि लोकसभा चुनाव में दोबारा सूबे में पांचों सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेंगी। तीसरी बार मोदी पीएम बनेंगे। कहा कि पिछले 17 दिनों में तमाम बाधाओं के बीच चलाए गए बचाव अभियान में श्रमिकों की हिम्मत मानवीय सहनशक्ति का प्रमाण है। प्रभारी मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि वह स्वयं प्रभारी मंत्री होने के नाते उत्तरकाशी में ही कैंप किए हुए थे। प्रभारी मंत्री ने श्रमिकों से बातचीत के दौरान उनके 17 दिनों के अनुभव भी साझा हुए। उन्होंने कहा कि मुश्किल दौर में वह तमाम साथी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने अपना-अपना योगदान श्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने में दिया।

Uttarakhand
Uttarakhand

इस मौके पर नगर मंडल अध्यक्ष संदीप रावत, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुशील बहुगुणा, महामंत्री सुधीर बहुगुणा, विक्रम राणा, कुशालानंद रणकोटी, सभासद विक्रम चौहान, कृष्णा कोठारी, रानी नेगी, अनिता कोठारी, रविंद्र चौहान, वीरेंद्र सेमवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *