हिमशिखर इंटरनेशनल डेस्क
व्हाइट हाउस ने गुरुवार को घोषणा की कि भारतीय-अमेरिकी लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. आशीष झा अगले महीने अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन के कोविड-19 प्रतिक्रिया समन्वयक का पद संभालेंगे. व्हाइट हाउस ने कहा है कि बाइडन के कोविड-19 समन्वयक जेफ जेंट्स और उप समन्वयक नताली क्विलियन अगले महीने प्रशासन छोड़ रहे हैं.
I am excited to name Dr. Ashish Jha as the new White House COVID-19 Response Coordinator. Dr. Jha is one of the leading public health experts in America, and a well known figure to many Americans from his wise and calming public presence.
https://t.co/3NPvG5lAE9— President Biden (@POTUS) March 17, 2022
झा की नियुक्ति की घोषणा करते हुए बाइडन के बयान में अमेरिका में प्रमुख लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञों में से एक के रूप में उनके कार्यों की प्रशंसा की गई. झा ब्राउन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के डीन हैं. बाइडन ने कहा, “जैसा कि हम महामारी के एक नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं कोविड-19 तैयारी की मेरी योजना पर अमल करने और कोविड से जोखिमों का प्रबंधन करने में डॉ. झा नौकरी के लिए एकदम सही व्यक्ति हैं.”