उत्तराखंड का मुख्यमंत्री कौन: सोमवार को भाजपा विधायकों की बैठक में पुष्कर सिंह धामी के नाम पर लग सकती है मुहर

देहरादून।

Uttarakhand

उत्तराखंड में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? यह सबसे बड़ा सवाल है। सूबे में सबकी नजरे टिकी हुई हैं कि आखिर बीजेपी किसको उत्तराखंडा का मुख्यमंत्री बनाएगी। इस सवाल का जवाब प्रदेश के लोगों को 21 मार्च को मिलने की संभावना है। बीजेपी विधायक दल की बैठक 21 मार्च को देहरादून में आयोजित की जा सकती है। माना जा रहा है कि, इसी बैठक में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का चुनाव किया जाएगा। इसके साथ ही राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा भी जोरों पर है कि बैठक में एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी के नाम पर मुहर लग सकती है। वहीं, सूत्रों के अनुसार आज रात को नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की अहम बैठक होने वाली है। इसी बैठक में उत्तराखंड के नए सीएम का नाम तय हो सकता है। यानी शीर्ष नेतृत्व की ओर से अगले सीएम के नाम को हरी झंडी मिलेगी।

धामी को मिल सकता है इनाम 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस बार विधानसभा का चुनाव हार गए हैं। बीजेपी ने उन्हीं के चेहरे पर चुनाव लड़ा है। इस वजह से बीजेपी को नया नेता चुनने में दिक्कत आ रही है। इस वजह से बहुमत होने के बाद भी बीजेपी अभी तक राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम का चयन नहीं कर पाई है। युवा नेता पुष्कर सिंह धामी को चुनाव से छह माह पहले CM बनाया गया था। धामी ने सक्रियता दिखाई, जिससे BJP चुनाव जीत गई। पर सीएम धामी खुद चुनाव हार गए। ऐसे में उत्तराखंड में शानदार जीत का इनाम पुष्कर सिंह धामी को मिल सकता है। संभव है कि खटीमा से हार के बावजूद भाजपा उन्हें इनाम दे। सूत्रों के मुताबिक, हार के बाद भी सीएम पद के चेहरे के रूप में पुष्कर सिंह धामी का नाम सबसे आगे चल रहा है।

राजनाथ और मीनाक्षी लेखी पर जिम्मेदारी

भारतीय जनता पार्टी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को उत्तराखंड के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक और विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी को सहपर्यवेक्षक बनाया है। बीजेपी विधायकों की बैठक में ये दोनों नेता भी मौजूद रहेंगे। इन्हीं पर सभी को साथ लेकर एक नाम पर सहमति जताने के लिए राजी करने की जिम्मेदारी होगी।

मेगा इवेंट की तरह आयोजित किया जाएगा शपथग्रहण समारोह

उत्तराखंड में नई सरकार का शपथग्रहण समारोह मेगा इवेंट की तरह आयोजित किया जाएगा। उत्‍तराखंड के नए मुख्‍यमंत्री और मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के आने की संभावना है। साथ ही इसमें केंद्रीय नेताओं के अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया जा सकता है। पूरा इवेंट मिशन 2024 को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है। इसका प्रसारण सभी जिलों और मंडलों में भी किया जाएगा, हालांकि अभी ऑफिशियल शपथग्रहण की तारीख तय नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार, उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 22 मार्च को हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी शपथग्रहण समारोह के जरिये 2024 के लिए भी संदेश देना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *