हिमशिखर खबर ब्यूरो
देवभूमि उत्तराखंड में अगला सीएम कौन होगा इस बात का जवाब आज 21 मार्च को मिल जाएगा। बीजेपी विधायक दल की आज शाम 4:30 बजे होेने वाली बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम से पर्दा उठ जाएगा। खास बात यह है कि बैठक में सभी सांसदों को भी मौजूद रहने को कहा गया है। इसलिए अब साफ हो गया है कि चुनकर आए विधायकों के अलावा सांसदों में से भी किसी को मुख्यमंत्री चुना जा सकता है। दरअसल पुष्कर सिंह धामी के खटीमा से चुनाव हार जाने की वजह से मुख्यमंत्री के चेहरे पर पेच फंसा हुआ है।
नए मुख्यमंत्री के लिए कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, ऋतु खंडूड़ी, पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, सांसद अनिल बलूनी के नाम चर्चाओं में हैं।
23 मार्च को हो सकता है शपथ ग्रहण
विधायक मंडल दल की बैठक में मुख्यमंत्री का नाम तय हो जाएगा। 23 मार्च को मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री शपथ ले सकते हैं। सूत्रों के अनुसार 22 मार्च को देहरादून में झंडा जी का मेला है, इस कारण कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को देखते हुए 23 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह करने की तैयारी चल रही है।
पहले प्रोटेम स्पीकर लेंगे आज शपथ, फिर विधायकों का शपथ ग्रहण होगा
सोमवार को सुबह 10 बजे राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह प्रोटेम स्पीकर को राजभवन में शपथ दिलाएंगे। राज्य की 5वीं विधानसभा के गठन के लिए भाजपा के वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर के तौर पर चुना गया है। शपथ लेने के बाद बंशीधर भगत जीतकर आए सभी 70 विधायकों का विधानसभा भवन में शपथ ग्रहण कराएंगे। इसके लिए विधानसभा सचिवालय ने तैयारी पूरी कर ली है।
शाम को होगी विधायक दल की बैठक
भाजपा ने शाम 4:30 बजे अपने विधायक दल की बैठक बुला रखी है। पहले यह बैठक रविवार को बुलाई गई थी, लेकिन बाद में इसे सोमवार तक टाल दिया गया था। इस बैठक में शामिल होने के लिए राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी भी दोपहर 1.30 बजे तक विशेष विमान से देहरादून पहुंच जाएंगे। बैठक के दौरान ही नया सीएम चुना जाएगा।