उत्तराखंड का मुख्यमंत्री कौन: धामी की हार के बाद उत्तराखंड में कौन बनेगा सीएम? इनमें से लग सकती है किसी एक की लॉटरी

देहरादून

Uttarakhand

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के बृहस्पतिवार को घोषित हुए नतीजे कई राजनीतिक दिग्गजों के लिए निराशा लेकर आए। इस चुनाव में मौजूदा मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट से हार गए हैं। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश सिंह रावत भी अपनी-अपनी सीट से पराजित हुए हैं। धामी भले ही चुनावी लड़ाई हार गए हों, लेकिन उनकी पार्टी उत्तराखंड में शानदार जीत हासिल कर ली है। यह उत्तराखंड की राजनीति में पहला अवसर है जब कोई सरकार लगातार दूसरा कार्यकाल पूरा करेगी।

उत्तराखंड में कौन किससे आगे…

उत्तराखंड
परिणाम स्थिति

70 निर्वाचन क्षेत्रों में से 70 की ज्ञात स्थिति
दल का नाम विजयी आगे कुल
बहुजन समाज पार्टी 2 0 2
भारतीय जनता पार्टी 47 0 47
निर्दलीय 2 0 2
इंडियन नेशनल काँग्रेस 19 0 19
कुल 70 0 70
दलवार मत हिस्सेदारी

अगला सीएम कौन

उत्तराखंड में भाजपा ने 70 सीट में से 47 सीट जीतकर स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बरकरार रखी है। इसके साथ ही भाजपा ने उत्तराखंड में लगातार दो बार सरकार बनाने वाली पहली पार्टी होने का इतिहास भी रच दिया है। भाजपा भले ही बहुमत के साथ वापसी कर रही है लेकिन उसके सामने फिर एक बार मुख्यमंत्री के चेहरे का संकट पैदा हो गया है। पार्टी पुष्कर सिंह धामी के चेहरे के साथ चुनाव मैदान में उतरी थी और यह तय माना जा रहा था कि अगर धामी जीते तो उन्हें ही सीएम की कुर्सी सौंपी जाएगी, क्योंकि इसके पीछे कई कारण थे, जैसे- धामी का युवा चेहरा होना, अपने कार्यकाल के दौरान साफ -सुथरी छवि के साथ सरकार की योजनओं को तेजी से धरातल पर उतारना और सबको साथ लेकर चलने की क्षमता आदि। अब जब धामी खुद चुनाव हार गए हैं तो ऐसे में सवाल उठता है कि अगला सीएम कौन होगा?

धामी को मिल सकता है इनाम 

युवा नेता पुष्कर सिंह धामी को चुनाव से छह माह पहले CM बनाया गया। धामी ने सक्रियता दिखाई, जिससे BJP चुनाव जीत गई। पर सीएम धामी खुद चुनाव हार गए। उत्तराखंड में शानदार जीत का इनाम पुष्कर सिंह धामी को मिल सकता है। संभव है कि खटीमा से हार के बावजूद भाजपा उन्हें इनाम दे। जानकारी के मुताबिक, हार के बाद भी सीएम पद के चेहरे के रूप में पुष्कर सिंह धामी का नाम सबसे आगे चल रहा है।

इन नामों पर हो सकता है विचार

भाजपा के पास सीएम के चेहरों की कमी नहीं है, यह पिछले एक साल में सबने देखा। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार बीजेपी चुने हुए विधायकों में से सीएम बनाती है या फिर दिल्ली से कोई चेहरा तय होगा। जिन नामों की चर्चा शुरू होनी शुरू हो गई है उनमें राज्यसभा सांसद और बीजेपी के तेज तर्रार नेता अनिल बलूनी का नाम सबसे अधिक सुर्खियों में फिर से आ गया है। इसके अलावा लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के नाम की भी चर्चा हो रही है।

चुने हुए विधायकों में से किसी एक पर लगेगी मुहर?

वहीं चुने हुए विधायकों की बात करें तो उनमें से भाजपा के पास कई चेहरे ऐसे हैं दमदार नाम है, इनमें सबसे प्रमुख नाम है सतपाल महाराज का जो चौबट्टाखाल से जीत गए हैं। इसके अलावा धन सिंह रावत का नाम भी है, जो श्रीनगर सीट से जीते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *