मंगलवार का दिन रामभक्त हनुमान को समर्पित है। मान्यता है कि हनुमान जी 11वें रुद्रावतार हैं और अजर-अमर हैं। कहा जाता है कि बजरंगबली हनुमान आज भी धरती पर विचरण करते रहते हैं और जहां भी अखंड रामायण का पाठ श्रद्धापूर्वक किया जाता है, वहां हनुमान जी किसी न किसी रूप में जरूर पहुंचते हैं। हनुमान बाबा परम शक्तिशाली हैं, इसलिए लोग उन्हें बजरंगबली और महावीर जैसे नामों से भी पुकारते हैं। उनका एक नाम संकटमोचन भी है। ये नाम कैसे पड़ा आइए जानते हैं इसके बारेे में-
पंडित उदय शंकर भट्ट
संकट कटे मिटे सब पीरा
जो सुमिरे हनुमत बलबीरा….
इस श्लोक का अर्थ है – कोई भक्त बजरंगबली हनुमान की पूजा करता रहता है, उसके संकट स्वयं ही कट जाते है और सभी पीड़ाएं भी नष्ट हो जाती हैं।
मान्यता है कि त्रेतायुग में जब भगवान राम पर संकट आए तो हनुमान बाबा पूरी निष्ठा और भक्ति के साथ उनके सहायक बनकर रहे और बड़े से बड़े संकट को दूर किया। उन्होंने बहादुरी से रावण की लंका में आग लगाई और अपनी स्वामी भक्ति का प्रमाण दिया। लक्ष्मण मूर्छित हुए तो संजीवनी बूटी के नाम पर पूरा पहाड़ ही उठा लाए। सीता को रावण से बचाने के लिए श्रीराम और वानर सेना के साथ मिलकर लंका पर आक्रमण किया। श्रीराम के संकट को दूर करने के कारण उन्हें संकटमोचन का नाम मिला।
कहा जाता है कि संसार में ऐसा कोई संकट नहीं है, जिसका समाधान परम शक्तिशाली हनुमान पर न हो। यदि संकट के समय उनका कोई भक्त उन्हें श्रद्धा के साथ याद करे तो वे अपने भक्त की मदद के लिए जरूर पहुंचते हैं।
पौराणिक मान्यताओं में बजरंगबली को कलयुग का प्रत्यक्ष देव कहा गया है। मान्यता ये भी है कि हनुमान को अजर-अमर होने का आशीर्वाद स्वयं माता सीता से मिला था। तभी से महावीर हनुमान अपने प्रिय भक्तों के संकट हरने के लिए पृथ्वी पर ही विचरण करते रहते हैं।
नासै रोग हरै सब पीरा। जपत निरन्तर हनुमत बीरा ॥
संकट तें हनुमान छुड़ावै। मन क्रम बचन ध्यान जो लावै ॥
इस श्लोक का अर्थ है – जो भक्तगण हनुमानजी को संकट के समय सच्चे मन से याद करता है, हनुमानजी उसके सारे संकटों को दूर कर देते हैं। चाहे भक्तों को किसी भी प्रकार का जटिल से जटिल संकट हो। हनुमानजी उसकी सहायता कर संकटों से उबार देते हैं।
मान्यता है कि जो भक्त सच्चे मन, सच्ची श्रद्धा एवं विश्वास के साथ हनुमान जी के समक्ष अपने संकटो को दूर करने की प्रार्थना करता है हनुमानजी उसके संकटो को दूर कर उसको समृद्ध जीवन देते हैं। हनुमानजी अपने सच्चे भक्तो की भक्तों के जीवन को खुशहाली से भर देते हैं।