गुणवत्ता के साथ समय से पूरे हों कार्य :जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव

नई टिहरी

Uttarakhand

जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने जिला कार्यालय सभागार जिला योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक आवंटित धनराशि का शत प्रतिशत व्यय करते हुए गुणवत्ता के साथ कार्य पूरे करें।

जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी निर्मल शाह ने बताया कि शासन स्तर से अवमुक्त 66 करोड़ 54 लाख के सापेक्ष माह नवंबर तक 47 करोड 56 लाख की धनराशि का व्यय किया जा चुका है जो कि शासन स्तर से अवमुक्त धनराशि का 71% है। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क एवं पुल पर अवमुक्त धनराशि का 37% कोल्ड आवास हेतु आवंटित धनराशि का 62% जल निगम को आवंटित धनराशि का 37% जल संस्थान 75% वन विभाग 66% वैकल्पिक ऊर्जा 36% निजी लघु सिंचाई 68% कृषि विभाग 69%, मत्स्य पालन 45%, माध्यमिक शिक्षा 69%, पर्यटन 68% प्रगति शामिल है। होम्योपैथिक चिकित्सा, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, प्राथमिक शिक्षा, भेषज विकास इकाई, सहकारिता, पंचायतीराज, खादी ग्रामोउद्योग व संस्कृति विभाग द्वारा महा नवंबर तक शतप्रतिशत धनराशि का व्यय कर लिया गया है।

Uttarakhand

20 सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 72 प्राप्तांक के साथ 22 विभाग ए श्रेणी में, 5 विभाग बी जबकि 2 विभाग उद्योग व पीएमजीएसवाई डी श्रेणी में शामिल है। जिलाधिकारी ने श्रेणी बी व डी में शामल विभागों को लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कार्यो में गति लाने के निर्देश दिए हैं।

Uttarakhand

बैठक में डीएफओ टिहरी वीके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी निर्मल शाह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग केएस नेगी, महाप्रबंधक उद्योग महेश प्रकाश, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीएस रावत के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *