स्वामी रामतीर्थ परिसर में करियर अवसर बनाम चुनौतियां विषय पर कार्यशाला संपन्न

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

चंबा। स्वामी रामतीर्थ परिसर के जंतु विज्ञान विभाग की ओर से जीवन विज्ञान में करियर अवसर बनाम चुनौतियां विषय पर कार्यशाला संपन्न हुई। जिसमें विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को बेहतर करियर बनाने के लिए अपने अनुभवों को साझा किया।

Uttarakhand
Uttarakhand

एसआरटी परिसर सभागार में जंतु विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ परिसर निदेशक प्रो एए बौडाई ने किया। कहा कि जंतु विज्ञान विषय में छात्र-छात्राओं के पास बहुत सारे विकल्प होते हैं पीएचडी करने के बाद बेहतर करियर बना सकते हैं। कार्यशाला संयोजक प्रो एनके अग्रवाल ने वर्तमान समय में विभिन्न क्षेत्रों में जंतु विज्ञान की आवश्यकताओं के बारे में बताया। अतिथि वक्ता डा ललित पाल ने जीवन विज्ञान के विशाला क्षेत्र में करिसर के अवसरों को बताया। उन्होंने उच्च शिक्षा और शोध के लिए फैलोशिप प्राप्त करने के लिए देश में आयोजित की जा रही विभिन्न परीक्षाओं के बारे में बताया। विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में शामिल होने की पात्रता और विभिन्न योजनाओं के तहत दी जाने वाली फेलोशिप छात्रवृत्ति राशि के बारे में भी जानकारी दी। आमोद नौटियाल ने मत्स्य पालन के क्षेत्र में दी जाने वाली विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय वित्तीय सहायता से अवगत कराया। इस मौके पर प्रो एमएमएस नेगी, प्रो जेडीएस नेगी, प्रो डीके शर्मा, डा रविंद्र सिंह, प्रो एसके शर्मा, प्रो सुबोध कुमार, डा एलआर डंगवाल, डा भारत भूषण शर्मा आदि मौजूद रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *