अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस : पीएम मोदी बोले-नशा अपने साथ लेकर आता है अंधकार, विनाश और तबाही

Uttarakhand

हिमशिखर ब्यूरो

नई दिल्ली

आज 26 जून को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया जा रहा है। यह दिवस नशीली दवाओं की समस्या के बारे में जागरूकता फैलाने और नशीली दवाओं के दुरूपयोग को खत्म करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस बार अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस की थीम है-‘शेयर फैक्ट्स आन ड्रग्स, सेव लाइव्स’ यानी लोगों को ड्रग्स से होने वाले नुकसानों और उसकी सच्चाई बताएं और दूसरों की जिंदगी बचाने में मदद करें।

Uttarakhand

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर कहा कि आज मैं उन सभी लोगों की सराहना करता हूं जो हमारे समाज से नशीले पदार्थों के खतरे को मिटाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जीवन को बचाने के लिए किया गया हर प्रयास महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अंततः नशा अपने साथ अंधकार, विनाश और तबाही लेकर आता है। याद रखें- व्यसन न तो अच्छा होता है और न ही यह शान की बात है। प्रधानमंत्री ने एक पुराने मन की बात एपिसोड को भी साझा किया, जिसमें नशीले पदार्थों के खतरे को नियंत्रित करने के कई पहलू शामिल थे।

Uttarakhand

 

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *