हिमशिखर ब्यूरो
नई दिल्ली
आज 26 जून को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया जा रहा है। यह दिवस नशीली दवाओं की समस्या के बारे में जागरूकता फैलाने और नशीली दवाओं के दुरूपयोग को खत्म करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस बार अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस की थीम है-‘शेयर फैक्ट्स आन ड्रग्स, सेव लाइव्स’ यानी लोगों को ड्रग्स से होने वाले नुकसानों और उसकी सच्चाई बताएं और दूसरों की जिंदगी बचाने में मदद करें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर कहा कि आज मैं उन सभी लोगों की सराहना करता हूं जो हमारे समाज से नशीले पदार्थों के खतरे को मिटाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जीवन को बचाने के लिए किया गया हर प्रयास महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अंततः नशा अपने साथ अंधकार, विनाश और तबाही लेकर आता है। याद रखें- व्यसन न तो अच्छा होता है और न ही यह शान की बात है। प्रधानमंत्री ने एक पुराने मन की बात एपिसोड को भी साझा किया, जिसमें नशीले पदार्थों के खतरे को नियंत्रित करने के कई पहलू शामिल थे।