उपासना : गौंसारी गांव में नवरात्र अष्टमी आयोजन की तैयारियां पूरी

नई टिहरी

Uttarakhand

विधानसभा नरेन्द्रनगर के गौंसारी गांव में नवरात्र अष्टमी आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए मंदिर को रंग बिरंगे बिजली के प्रकाश व लड़ियों से सजाया गया है । साथ ही रंगाई पुताई व फूलों से सुसज्जित किया गया है ।

नवरात्र आयोजन समिति के अध्यक्ष केदार सिंह चौहान व निवर्तमान प्रधान गौंसारी मान सिंह चौहान ने बताया कि गांव के भव्य मंदिर में पूजा-अर्चना नवरात्र अष्टमी कार्यक्रम का आयोजन हर तीसरे साल किया जाता है जिसमें पूरे गांव के लोग सम्मिलित होने आते हैं तथा गांव की ध्याणियां भी इस आयोजन में आ कर सुख समृद्धि की कामना के साथ मैती देवी माता से आशीर्वाद मांगती हैं।

मान सिंह चौहान ने बताया कि इस साल भी आगामी 5 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक सामुहिक पूजा-अर्चना नवरात्र अष्टमी आयोजित की जा रही है जिसमें राज राजेश्वरी मंदिर जलेड से भगवती का आह्वान किया जायेगा तथा गांव के सभी पुरुष व महिलाएं इस पूजन में सम्मिलित होंगे।

प्रत्येक तीसरे साल दो आचार्यों के द्वारा पूजा अर्चना करवाती जाती है जो कि उनियाल जाति के होते हैं इस साल पंडित इतेन्दर उनियाल तथा पंडित जयंती प्रसाद उनियाल के कर कमलों से पूजा होगी। 5 दिसम्बर सुबह से ही देवी का आह्वान ढोल दमाऊ से किया जायेगा तथा देवी की पूजा की जायेगी। मंदिर को रंग बिरंगे विजली के प्रकाश व लड़ियों से सजाया गया है । रंगाई पुताई व फूलों से सुसज्जित किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *