महाराज ने किया गढ़वाली धारावाहिक भागीरथ प्रयास’ का प्रोमो रिलीज

देहरादून: प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को राजपुर रोड़ स्थित एक होटल में जोधा फिल्म्स दिल्ली के बैनर तले बनाये गये गढ़वाली धारावाहिक ृभागीरथ प्रयास’ का प्रोमो रिलीज किया गया। डीडी उत्तराखंड, देहरादून से प्रसारण के लिए जोधा फिल्म्स दिल्ली, के बैनर तले बनाये गये गढ़वाली धारावाहिक ट्टभागीरथ प्रयास’ के तेरह ऐपीसोड बनाये गये हैंै। जिनका प्रसारण डीडी उत्तराखंड, देहरादून से 31 जनवरी 2021 से प्रत्येक रविवार लगातार तेरह सप्ताह तक रात्रि 8.00 बजे दिखाया जायेगा।

Uttarakhand

इस दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने गढ़वाली धारावाहिक भागीरथ प्रयास के निर्माताकृनिदेशक और कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि धारावाहिक में पहाड़ की प्रमुख समस्या पलायन का जिस खूबसूरती से फिलमांकन किया गया है निश्चित रूप से वह युवाओं को फिर से अपनी जन्मभूमि से जुड़ने को प्रोतसाहित करेगा। कहा कि हम स्थानीय विषयों पर बनने वाले धारावाहिकों को भी सब्सीडी देने का प्रयास करेंगे।

गढ़वाली धारावाहिक भागीरथ प्रयास मूल रूप से पहाड़ से पलायन रोकने की पटकथा पर आधारित है। जिसकी कहानी दो दोस्त गंगा व भागीरथ के बीच की है। भागीरथ अपने सेवा निवृत अधिकारी दोस्त गंगा से मिलने दिल्ली जाता है, वहां उसकी हालत देखकर गांव चलने के लिए प्रेरित करता है। गंगा दोस्त की बात मान कर अपने गांव वापस आ जाता है।

गांव आकर वहां के विकास के बारे में सोचता है, तभी उनकी पोती आराध्या भी गांव आ जाती है और वहां अपने दोस्त सूरज को देखकर चैंक जाती है। दोनों पढ़े लिखे नौजवान अपने गांव व क्षेत्र के विकास करने का बीड़ा उठाते हैं तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लागू करने का प्रयास करते हैं और स्वरोजगार योजनाओं पर काम करने के लिए नौजवानों को प्रेरित करते हैं।

Uttarakhand

इस धारावाहिक के निर्माता संजय जोशी व सुधीर धर हैं, निर्देशक सुशीला रावत, कैमरा मैन ध्रुव त्यागी, मेकअप श्वेता शर्मा का है। इस धारावाहिक की शूटिंग माझली श्रीकोट, भिकियासैंण के निकटवर्ती क्षेत्र में हुई है। इस धारावाहिक की पटकथा व संवाद सुशीला रावत ने लिखे हैं।

Uttarakhand

इस धारावाहिक में मुख्य कलाकार सुशीला रावत, खुशहाल सिंह बिष्ट, कुसुम बिष्ट, बृजमोहन वेदवाल, राजेश मालगुडी, कुसुम चैहान, गणेश रौतेला, सुमित भटृ, संयोगिता ध्यानी, सुमन खण्डूरी,गौरी रावत, राजेश नौगांई, जगदीश तिवारी, रमेश परदेसी, पुष्पा जोशी, देव रौतेला, पिंकी व बाल कलाकार पार्थ नेगी आदि हैं। इस मौके पर सुशीला रावत, नरेंद्र लटवाल, संजय जोशी, बसंत सिंह बिष्ट, गणेश सिंह रौतेला, कुशाल सिंह बिष्ट, प्रोफेसर सुरेश चंद जोशी, अभिमन्यू कुमार आदि उपस्थित थे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *