उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा हो गई है। करीब सवा दो लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। इंटरमीडियट में परीक्षा 2025 का कुल परीक्षाफल 83.23 प्रतिशत रहा। इसमें बालकों का उत्तीर्ण 88.10 प्रतिशत और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.20 रहा।
हिमशिखर खबर ब्यूरो
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा देने वाले 2.23 लाख विद्यार्थी पिछले डेढ़ माह से परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे थे उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर ने इंतजार खत्म करते हुए मंगलवार को 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।
हाईस्कूल में विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर मंडलसेरा बागेश्वर के कमल सिंह चौहान और हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर हल्द्वानी के जतिन जोशी ने 500 में से 496 अंकों प्राप्त कर प्रदेश में टाप किया है। जबकि इंटरमीडिएट में जीआइसी बडासी देहरादून की अनुष्का राणा ने 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे हैं।
हाईस्कूल परीक्षा में शामिल हुए कुल 113690 छात्र-छात्राओं में से 90.77 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में परीक्षा देने वाले 109713 विद्यार्थियों में से 83.23 प्रतिशत रहा है। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
विद्यार्थी अपने अनुक्रमांक की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं। हाईस्कूल का कुल परीक्षाफल 90.77 फीसदी रहा है। इसमें 88.20 फीसदी लड़के पास हुए हैं, जबकि 93.25 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। हाईस्कूल में बागेश्वर के कमल सिंह चौहान ने टॉप किया है। कमल 500 में 496 नंबर लाकर अव्वल रहे हैं। 99.20 फीसदी अंक हासिल किए हैं। नई टिहरी की कनकलता ने दूसरा स्थान पाया है। उन्होंने 500 में 495 कुल 99.00 फीसदी अंक हासिल किए हैं। कनकलता ने लड़कियों में पूरे प्रदेश में टॉप किया है।