तहसील दिवस में 22 फरियादी समस्या लेकर पहुंचे

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: नगर में आयोजित तहसील दिवस में फरियादी 22 पहुंचे। पूरे कार्यकम में सड़क, स्वास्थ्य आदि के मुद्दे छाए रहे।

डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार में तहसील दिवस लगाया गया। इसमें कुल 22 शिकायतें पहुंची। विजय जड़़धारी ने टीजीएमओ की रैबार बस सेवा नई टिहरी से जड़वार गांव शुरू करने की मांग की। प्रधान पुरसोल गांव गौरव गुसांई ने भूस्खलन से प्रभावित आवासीय भवन की सुरक्षा की मांग की। दौलत सिंह सजवाण ने पुरानी टिहरी रोड़ पर नगर पालिका के नारदाने की सफाई की मांग उठाई। दिनेश भंडारी ने चंबा-जौल-नागणी सड़क डामरीकरण की मांग की। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को दर्ज शिकायतों का आन लाइन पोर्टल के माध्यम से 14 दिन के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख शिवानी बिष्ट, विधायक प्रतिनिवि प्रवीन रावत, सीएमओ मनु जैन, एसडीएम संदीप कुमार, सीएओ अभिलाषा भट्ट, सीवीओ आशुतोष जोशी, डीपीआरओ एमएम खान, आबकारी अधिकारी कैलाश बिजौला, समाज कल्याण अधिकारी केएस चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *