दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के 33 प्रशिक्षित युवाओं को मिला प्लेसमेंट

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: युवा दिवस के खास मौके पर डीडीयू – जीकेवाई के एडुज्वाइन ट्रेनिंग फाउंडेशन प्रशिक्षण केंद्र चम्बा से ऑटोमोटिव टू व्हीलर मैकेनिक ट्रेड के ग्रामीण क्षेत्रों के 33 प्रशिक्षित युवाओं को 3 महीने की आवासीय ट्रेनिंग के बाद आज हीरो मोटो कॉर्प, की नीमराना, राजस्थान स्थित फैक्ट्री में 1 महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग के बाद अपॉइंटमेंट / प्लेसमेंट के लिए झंडा दिखाकर पूजा अर्चना के साथ रवाना किया गया।

इस मौके पर चम्बा नगर पालिका अध्यक्षा सुमना रमोला, बीजेपी के जिला मिडिया प्रभारी डॉ प्रमोद उनियाल, जिला पंचायत सदस्य (कोट – मनियार) यलमा सजवाण, चम्बा थानाध्यक्ष पंकज देवरानी, डीपीएम – डीडीयूजीकेवाई (टिहरी गढ़वाल) दिग्विजय सिंह, राज्य संयोजक ABVP श्री अक्षत बिजल्वाण, युवा व्यवसायी अमित सजवाण, एडुज्वाइन ट्रेनिंग केंद्र की प्रबंधक समीक्षा रौतेला, MIS Head दीपांकर एवं एडुज्वाइन ट्रेनिंग केंद्र की समस्त टीम के सदस्य मौजूद थे। चम्बा थानाध्यक्ष पंकज देवरानी ने सभी प्रशिक्षार्थियों को सुरक्षा की दृष्टि से नयी जगह में ध्यान रखने वाली विशेष बातों से अवगत करवाया गया। चम्बा नगर पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला ने सभी चयनित प्रशिक्षार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए बधाईयां एवं शुभकामनायें दी गयी। क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्या यलमा सजवाण द्वारा सभी चयनित प्रशिक्षार्थियों को सुरक्षा की दृस्टि से मास्क वितरित किये गए एवं शुभकामनाएं दी गयी। डॉ प्रमोद उनियाल द्वारा सभी चयनित प्रशिक्षार्थियों को शुभकामनाओं के साथ साथ तकनीकी रूप से निपुर्ण होने की सलाह दी गयी। अक्षत बिजल्वाण द्वारा प्रशिक्षार्थियों को एक व्यवसायी बनने एवं अन्य को भी रोजगारकृत करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया। ई० अमित सजवाण द्वारा प्रशिक्षार्थियों को उनके कार्य के दौरान तकनीक में कुशलता एवं कार्यक्षेत्र में समग्र ज्ञान अर्जित करने की सलाह दी गयी। केंद्र की प्रबंधक एवं डीपीएम (डीडीयू – जीकेवाई) द्वारा चयनित युवाओं को सदैव उनका सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। सभी चयनित युवा अपने नए भविष्य को लेकर काफी उत्साहित एवं प्रतिबद्ध दिखाई दिए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *