नई टिहरी
सुरकंडा देवी रोपवे की ट्राली फंसने से एक बड़ी घटना होने से बच गई। रविवार शाम को सुरकंडा देवी मंदिर की रोपवे ट्राली अचानक रूक गई। इससे तीन दर्जन से अधिक श्रद्धालु करीब 40 मिनट तक हवा में लटके रहे। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय भी एक ट्राली में फंस गए। हालांकि, गनीमत यह है कि सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं एसडीएम धनोल्टी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी जांच के बाद ट्राली का संचालन शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
रविवार शाम को सुरकंडा देवी मंदिर के पास लगी रोपवे तकनीकी खराबी के चलते अचानक बंद हो गई। इससे टिहरी विधायक सहित 36 श्रद्धालुओं से भरी ट्राली हवा में फंस गई। इससे ट्राली में सवार श्रद्धालुओं की सांसे अटक गई। करीब 40 मिनट बाद रोपवे को एक बार फिर से चालू किए जाने के बाद ट्राली में सवार सभी लोगों को सुरक्षित निकाला गया। रोपवे दोबारा चालू होने के बाद यात्रियों को एक-एक करके सुरक्षित निकाला गया।
टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि रोपवे का अचानक से रूक जाना एक गंभीर मामला है। हम किसी की जिंदगी को खतरे में नहीं डाल सकते हैं। कहा कि प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटना न हो।
एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान ने बताया कि तकनीकी खामी के कारण ट्राली फंस गई थी। रोपवे के संचालन को फिलहाल बंद करने के र्निर्देश दिए गए हैं। बताया कि तकनीकी जांच के बाद ही दोबारा से संचालन शुरू करवाया जाएगा।