नई टिहरी

Uttarakhand

जिलाधिकरी डॉ. सौरभ गहरवार के मार्गदर्शन में कल मंगलवार को देर सायं विकास भवन सभागार, नई टिहरी में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा वर्चुअल माध्यम से ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम के सम्बन्ध में बैठक ली गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त 2022 को सभी घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाये जाने हैं, इस हेतु जनपद में एक लाख राष्ट्रीय ध्वज लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत जनपद के प्रत्येक तहसील एवं ब्लॉक को एक-एक हजार राष्ट्रीय ध्वज लगाने हैं। इसी प्रकार नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के लिए भी लक्ष्य तय किए गए हैं, जिसके अंतर्गत टिहरी को 08 हजार, चम्बा 03 हजार, नरेंद्रनगर 500, मुनिकीरेती 06 हजार, गजा 500, चमियाला 1500, घनसाली 1200, कीर्तिनगर 01 हजार, लंबगांव 500, तपोवन 600 तथा देवप्रयाग को 800 तिरंगे लगवाने हैं। साथ ही विभागों के लिए भी राष्ट्रीय ध्वज लगवाने हेतु लक्ष्य तय किये गए हैं।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान को जनसहभागिता से सफल बनाया जाना है। उन्होंने जनपद के समस्त एसडीएम, बीडीओ, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत होर्डिंग्स, पोस्टर, कूड़ा निस्तारण वाहन आदि प्रचार सामग्री के माध्यम से वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार कर राष्ट्रीय ध्वज लगवाना सुनिश्चित करेंगे। सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन, व्यापार मंडल आदि के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज लगवाने हेतु संबंधितांे के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे। जनपद में तीन स्थानों बीपुरम, बौराड़ी और नई टिहरी में बड़े राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाएंगे, जिसके लिए एसडीएम टिहरी को उचित स्थान चिन्ह्ति कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। सभी सरकारी अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में 20×30 इंच साइज के कपड़े के राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाएंगे, जबकि रिमोट एरिया में कागज के झंडे लगाए जाएंगे।

बैठक में एडीएम रामजी शरण शर्मा, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, नरेंद्रनगर देवेंद्र सिंह नेगी, देवप्रयाग सोनिया पंत, प्रतापनगर प्रेम लाल, डीएफओ टिहरी डिवीज़न वी.के. सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *