सूत्रों के मुताबिक कल देर रात शासन के अफसरों को मंत्री ने ऋषिकेश बुलाया और फाइल में दस्तखत कर बिना देरी के तबादले के आदेश जारी करने को कहा। आज वह अपर मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन और निदेशक नवनीत पांडे के साथ जर्मनी की उड़ान भर गए। बताया जाता है कि तबादलों की भनक लगते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नाराज हैं और उन्होंने इस लिस्ट पर रोक लगा दी है।
सीएम ने तत्काल मुख्य सचिव डॉ सुखबीर सिंह संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतुड़ी और प्रभारी शहरी विकास सचिव दीपेंद्र चौधरी से रिपोर्ट तलब की। तबादलों की पुष्टि होने के बाद पुष्कर ने पूरी लिस्ट ही रोक देने के आदेश दिए। दोपहर बाद आदेश जारी हो गए। सूत्रों के मुताबिक तबादलों की जद में कई अधीक्षक, इंस्पेक्टर और तमाम छोटे-बड़े कर्मचाई आए थे। तबादला आदेश भले आज रविवार को जारी हुआ और संबन्धित अफसरों कर्मचारियों को देर रात ही सूचना दे दी गई थी।