नई टिहरी।
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में आज रा.प्रा.वि. रैंका, ग्राम पंचायत रैंका विकास खण्ड प्रतापनगर में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 80 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारी को प्रेषित कर त्वरित गति से निस्तारण करने तथा कृत कार्यवाही से संबंधित को भी अवगत कराने के निर्देश दिए गए। शिविर में अधिकांश शिकायतें सड़क, शिक्षा, विद्युत, पीएम आवास, कृषि, बाल विकास, पूर्ति आदि विभागों से संबंधित रही।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 110 लोगों का पंजीकरण, 05 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया तथा दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु 21 आवेदन पत्र एवं आयुष्मान कार्ड हेतु 05 आवेदन प्राप्त किये गये। 10 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा 40 लोगों को निःशुल्क दवाई दी गई। समाज कल्याण विभाग द्वारा 06 नये पेंशन के आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। उद्योग विभाग द्वारा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 15 लोगों को ऋण हेतु आवेदन पत्र
वितरित किये गये। पशुपालन विभाग द्वारा 22 लोगों को किसान क्रेेडिट कार्ड
के आवेदन तथा 32 पशुओं हेतु निःशुल्क दवा दी गई। कृषि विभाग द्वारा 35
लोगों को कृषि यंत्र/दवा 80 प्रतिशत सब्सिडी पर वितरित की गई। इस मौके पर
कृषि, स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज, समाज कल्याण, राजस्व, पशुपालन,
उद्योग आदि विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल के माध्यम से विभिन्न
कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।
इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत कुड़ियाल गांव नर्मदा देवी ने गांव के कुछ
मकानों में झूलती विद्युत तारों को ठीक करवाने की मांग की गई, इस पर
अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर एक
सप्ताह के अन्तर्गत अवगत कराने के निर्देश दिये गये। वहीं समस्त क्षेत्रवासी उपली रमोली द्वारा ग्राम पंचायत रैंका से ग्राम पंचायत
सदड़गांव मोटर मार्ग निर्माण के संबंध में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण
विभाग एवं डीएफओ को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
महरगांव की मधु देवी एवं रामप्यारी देवी, ग्राम रैंका की नगा देवी द्वारा
आवास एवं भरण पोषण की मांग की गई, जिस पर डीडीओ, बीडीओ, सीएओ और डीएचओ को
क्रमशः आवास हेतु एक सप्ताह के भीतर जांच कर अवगत कराने, मनरेगा एवं
कुकुट पालन के तहत नियमानुसार लाभान्वित करने के निर्देश दिये गये। समस्त
ग्रामवासी कण्डियाल गांव रैंका मोटरमार्ग पर नाली निर्माण के संबंध में
अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के
निर्देश दिये गये। ग्राम कण्डियाल गावं से बलदेव सिंह द्वारा लम्बगांव
कण्डियालगांव मोटरमार्ग पर ब्रेसवाल निर्माण की मांग पर अधिशासी अभियन्ता
लोक निर्माण विभाग को प्रकरण पर नियमानुसार जांच कर एक सप्ताह में
निस्तारण कर आवगत कराने के निर्देश दिये गये। कण्डियालगांव से रैंका मोटर
मार्ग पर काश्तकारों का अतिक्रमण निस्तारण की मांग पर एसडीएम प्रतापनगर
को जांच कर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
शिविर में एडीएम रामजी शरण शर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप रमोला,
डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम प्रतापनगर प्रेमलाल, बीडीओ शाकिर हुसैन,
एसीएमओ एल.डी.सेमवाल, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, डीएसडब्लूओ किशन सिंह
चौहान, डीएसओ अरूण वर्मा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सुभाष, उरेडा अधिकारी
एम.एम.डिमरी, प्रधान ग्राम पंचायत रैंका फागुनी देवी सहित अन्य संबंधित
अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।