हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

चंबा। नेहरू युवा केंद्र और नमामि गंगे परियोजना के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी रामतीर्थ परिसर में जिला युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं को गंगा का महत्व बताते हुए गंगा को स्वच्छ रखने का आह्वान किया गया।

Uttarakhand
Uttarakhand

एसआरटी परिसर सभागार में एनसीसी और एनएसएस के सहयोग से आयोजित जिला युवा सम्मेलन का उद्घाटन परिसर निदेशक प्रो एए बौड़ाई, पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला, ब्लाक प्रमुख शिवानी बिष्ट और जिला युवा अधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वक्ताओं ने कहा कि गंगा नदी की महत्ता को समझना और गंगा का संरक्षण आज की और आने वाली पीढ़ी के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान गंगा में मौजूद जीव जंतु, लाभकारी वनस्पति सहित गंगा की जैव विविधता की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में युवाओं ने सांस्कृतिक नृत्य, लोक गीत एवं कविताओं की प्रस्तुतियां भी दी। इस मौके पर एनएसएस प्रभारी डाॅ आरएल डंगवाल, डा रविंद्र सिंह, डाॅ एमएमएस नेगी नेगी, जिला परियोजना अधिकारी अरुण उनियाल, सोमवारी लाल सकलानी, विजय सेमवाल, आयुष वर्मा, रितिका आदि मौजूद रहे।

Uttarakhand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *