चम्बा: छह दिनों से लापता चंबा के एक दुकानदार का शव संदिग्ध हालात में चंबा-मसूरी हाईवे से गुनोगी गांव को जाने वाली सड़क की खाई में पड़ा मिला। एसडीआरएफ और चम्बा पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकाला। घटना के बाद मृतक व्यापारी के गांव ग्राम सुदाड़ा में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस के अनुसार सुदाड़ा गांव निवासी मनीष तोमर (28) पुत्र मदन सिंह तोमर के रूप में शव की पहचान हुई है। मनीष चंबा बाजार में बेकरी की दुकान चलाता था। 2 जनवरी को सुबह करीब 11.30 बजे से वह लापता था। उसके पिता ने चंबा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। छह दिनों तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया।
मंगलवार अपराह्न 2 बजे घास काटने जंगल गई महिलाओं ने गुनोगी गांव को जाने वाली सड़क से दूर खाई में एक स्कूटी देखी। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम ने खाई में जाकर जांच की तो वहां मनीष का शव पड़ा मिला।
पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भेजा गया है। मृतक के पिता किसान हैं। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। यह पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं कि यह हादसा था या कोई अन्य कारण।