देहरादून : गोवंश संरक्षण संवर्धन को लेकर कल 22 अप्रैल को अमरनाथ तिवारी, पूर्ण कालिक प्रचारक संघ परिवार संयोजक गंगा सहकार सहकार भारती उत्तराखण्ड, हिमशिखर खबर, सहित कई अन्य संगठनों की ओर से पशुपालन निदेशालय, प्रथम तल, पशुधन भवन, मोथरोवाला, देहरादून में पूर्व सचिव भारत सरकार भाई कमलानंद महाराज की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित की जाएगी. अतः आप सभी से अनुरोध है कि कल सुबह 10:00 बजे बैठक में पहुंचे.
बैठक के मुख्य बिंदु निमन रहेंगे:
कामधेनु अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय (सहकारी) का संक्षिप्त उद्देश्य एवं रुपरेखा
बद्री गाय और पहाड़ी गायों का संवर्धन
पलायन हुये गाँवों को बद्री गाय द्वारा विकसित करना.
पंचगव्य उत्पादों का निर्माण व प्रशिक्षण देना.
बद्री गाय द्वारा नेचुरोपैथी का प्रशिक्षण देना.
बद्री गाय द्वारा आयुवेदिक पौधों का प्रशिक्षण देना.
कामधेनु विश्वविद्यालय द्वारा बद्री गाय पर शोध करना
विश्वविद्यालय द्वारा सर्टिफिकेट व डिपलोमा कोर्स संचालित करना
विश्वविद्यालय द्वारा प्रमोट (प्रोत्साहित) करने वालों में भारतीय संत और अतराष्ट्रीय संत
पत्रकार कथाकार साहित्यकार समाजसेवी ग्राम पंचायत बन पंचायत ग्रामवासी एवम अप्रवासी भारतीय और सभी सहकारी समितियां समृद्ध वैज्ञानिक एवं सनातन धर्म को मानने वाले।