हिमशिखर ब्यूरो
असम
असम में आज सुबह भूकंप का एक तेज झटका महसूस किया गया। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 बताई जा रही है। बुधवार सुबह सात बजकर 51 मिनट पर भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। भूकंप का प्रभाव असम समेत उत्तर बंगाल में भी महसूस किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप को लेकर कहा कि, “मैंने राज्य को केंद्र सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मैं असम के लोगों की सलामती के लिए प्रार्थना करता हूं।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, भूकंप के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में स्थिति का आंकलन करने के लिए मैंने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की है। शाह ने कहा, “केंद्र सरकार असम की हमारी बहनों और भाइयों के साथ मजबूती से खड़ी है। हम सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।