हिमशिखर ब्यूरो
गंगोत्री
केदारनाथ धाम के मुख्य गेट को बंद करने के मामले में गंगोत्री धाम में भी तीर्थ पुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ रोष जताया। आक्रोशित तीर्थ पुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया। तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड पुरोहितों से उनके हक-हकूकों को छीन रहा है।
गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव दीपक सेमवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड देवस्थानम बोर्ड के नाम पर इसी प्रकार मनमानी की जाती रही तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे। कहा कि एक तरफ सरकार कह रही है कि तीर्थ पुरोहितों के हक-हकूकों के साथ किसी प्रकार का खिलावाड़ नही करेगी, वहीं दूसरी ओर केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों के जाने पर पाबंदी लगाई जा रही है। इसके किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आक्रोशित पुरोहितों ने जबरन थोपे जा रहे बोर्ड को तत्काल निरस्त करने की मांग की है।