ब्रेकिंग: उत्तराखंड में 4.3 तीव्रता का भूकंप, चमोली में जोशीमठ के पास केंद्र

देहरादून । देवभूमि उत्तराखंड में रविवार देर रात करीब 12:30 बजे भूकंप आने से लोग घरों से बाहर निकल आए। कोरोना से जूझ रहे उत्तराखंड के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक 24 मई की रात 00:31:45 यानी 12 बजकर 31 मिनट 45 सेकेंड पर यह भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 दर्ज की गई है। भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ के पास बताया जा रहा है। फिलहाल इस भूकंप में कहीं से किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

M: 4.3 – 44km NNW of Joshimath, Uttarakhand , India

Origin Time :  2021-05-24 00:31:45 (IST)
Lat, Long :  30.94, 79.44
Magnitude :  4.3
Depth :  22km
Event Status

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *