नई टिहरी
गर्मी के मौसम में चंबा क्षेत्रवासियों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। कई जगहों में दो दिन से पानी न आने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जल संस्थान के अनुसार ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण पानी की पंपिंग ठप पड़ी है। हालांकि, विभाग ने नए ट्रांसफार्मर को लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जून की तपती गर्मी के बीच जल संस्थान की पेयजल लाईन ने लोगों को निराश कर दिया है। चंबा के कई स्थानों में दो दिनों से पानी न आने के कारण गर्मी के दिनों में लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं। ऐसे में बुधवार को विभाग ने पेयजल टैंकर के माध्यम से पेयजल वितरण करवाकर लोगों की प्यास बुझाई।
जल संस्थान के अनुसार सोमवार रात्रि को पेयजल पंपिंग स्टेशन के ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिस कारण पेयजल पंपिंग ठप पड़ी है। जिस पर बुधवार को नया ट्रांसफार्मर पंपिंग स्टेशन पर पहुंच गया है। विभाग के जेई विपिन कुमार ने बताया कि पिछले दिनों ट्रांसफार्मर में आसमानी बिजली गिर गई थी। दोबारा से तकनीकी दिक्कत आने के कारण नया ट्रांसफार्मर मंगाया गया है, जिसे इंस्टाल करने की कार्रवाई गतिमान है। लोगों की दिक्कत को देखते हुए टैंकर से पानी बंटवाया जा रहा है।