हिमशिखर ब्यूरो
देहरादून
जहां चाह वहां राह…। इस कहावत को उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति ने चरितार्थ कर दिखाया है। दरअसल, कोरोना काल में विवि के वीसी ने बीटेक अंतिम वर्ष, सप्तम सेमेस्टर की ‘‘लाईव आन लाइन परीक्षाएं’’ कराने का निर्णय लिया था। बुधवार को 25 संस्थानों के 2996 छात्र-छात्राओं द्वारा आन लाइन परीक्षा में बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग करने पर विवि टीम के चेहरे पर खुशी झलकी। हालांकि, कुछ परीक्षार्थी नियत समय पर आन लाइन परीक्षा में नहीं बैठ पाये, जिस कारण ऐसे परीक्षार्थी उत्तर अपलोड नहीं कर सके।
उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ पी.पी. ध्यानी ने कोविड-19 संक्रमण काल में छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बीटेक अंतिम वर्ष, सप्तम सेमेस्टर की ‘‘लाईव आन लाइन परीक्षाएं’’ कराने का निर्णय लिया था। बुधवार को सफलतापूर्व परीक्षाएं शुरू होने पर विवि की मेहनत दिखी। आन लाइन परीक्षा में छात्र-छात्राओं की रियल टाईम लाईव माॅनिटरिंग के लिए विश्वविद्यालय ने समस्त संस्थानों में 25 केन्द्र अधीक्षकों एवं 134 प्राॅक्टरों की तैनाती की थी।
कुलपति ने खुद संभाली कमान
परीक्षाओं को नकलविहीन एवं पारदर्शिता रखने के लिए विवि के कुलपति ने खुद कमान संभाली। इस दौरान कुलपति कुलपति डाॅ पी.पी. ध्यानी एवं परीक्षा नियंत्रक डाॅ. प्रवीण कुमार अरोड़ा ने आन लाइन परीक्षा की माॅनीटरिंग की। इस सफलता से गदगद विवि अब अग्रिम परीक्षाओं को भी आन लाइन करवाने की दिशा में सोच रहा है। ताकि कोविड-19 संक्रमण काल में छात्र-छात्राओं को कोई नुकसान न हो साथ ही उनका शैक्षणिक सत्र भी नियमित हो सके। कुलपति डा. ध्यानी ने लाईव आन लाइन परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षा नियंत्रक, समस्त केन्द्र अध्यक्षकों एवं प्राॅक्टरों को बधाई दी। बताते चलें कि बी.टेक. अंतिम वर्ष, सप्तम सेमेस्टर की आन लाइन परीक्षायें दिनांक 7 जुलाई 2021 तक सम्पादित होंगी।