नई दिल्ली
कोरोना के मामलों में फिर तेजी आई है। मंगलवार को देश में करीब 25 हजार नए केस सामने आए थे। लेकिन बुधवार को यह आंकड़ा बढ़कर 37 हजार के पार चला गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37,593 नए मामले सामने आए। देश में अभी 3,22,327 सक्रिय मामले हैं, जो कुल मामलों का 0.99 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान 34,169 रोगी स्वस्थ हुए। देश भर में अभी तक कुल 3,17,54,281 मरीज स्वस्थ हुए। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.67 प्रतिशत है।
बताते चलें कि बुधवार को देश में 25,467 मामले सामने आए थे। एक्टिव मरीजों की संख्या भी 3,19,551 थी। इस तरह एक दिन में नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।