राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बोलीं-गंगा तट पर बदलते भारत की एक सुन्दर तस्वीर देख रही हूँ

Uttarakhand

ऋषिकेश

उत्तरप्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुरुवार को परमार्थ निकेतन पहुँची। इस दौरान परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और राज्यपाल उत्तरप्रदेश आनंदीबेन पटेल की समसामयिक विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। इसके बाद राज्यपाल ने परमार्थ निकेतन आश्रम और योग विलेज का भ्रमण कर गंगा आरती में भी भाग लिया।

राज्यपाल उत्तरप्रदेश आनंदी बेन पटेल ने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व पर आज इस दिव्य गंगा तट पर आकर अत्यंत शान्ति का अनुभव हो रहा है। पावन गंगा आरती, परमार्थ निकेतन का सुरम्य वातावरण प्रयागराज कुम्भ मेला की याद दिला रहा है।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने नवरात्रि के पावन अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का अभिनन्दन करते हुये कहा कि आज हम सभी को दुर्गा शक्ति और नारी सशक्तिकरण का जीवंत स्वरूप के रूप में राज्यपाल महोदया का पावन सान्ध्यि प्राप्त हो रहा है, यह हम सभी के लिये गौरव का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *