गंगोत्री
जिले की निचली घाटियों में रुक-रुक कर बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। तापमान में गिरावट आने से जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
रविवार को बारिश के बाद गंगोत्री धाम के आसपास की पहाड़ी और गंगोत्री गोमुख ट्रैक ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली थी। आज दोपहर से गंगोत्री धाम में भी बर्फबारी शुरू हो गई है।
मंदिर समिति के सचिव पंडित दीपक सेमवाल ने बताया कि गंगोत्री धाम में बर्फबारी के बाद ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।