नई टिहरी।
जौनपुर महोत्सव समिति की ओर से “जौनपुर महोत्सव” कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें स्कूली छात्र-छात्राओं और स्थानीय कलाकारों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर खूब तालियाँ बटोरी।
टिहरी के विकासखंड जौनपुर अंतर्गत जौनपुर महोत्सव समिति द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ के प्रांगण में “जौनपुर महोत्सव” का आयोजन किया गया। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्थानीय जनता की कविता सुनाने की मांग पर पुलिस महानिदेशक ने अपनी लिखी पुस्तक “खाकी में इंसान” से संबंधित कविता के कुछ अंश जनता को सुनाए।
महोत्सव में सामान्य ज्ञान, मैराथन दौड़ आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ-साथ जौनपुर क्षेत्र के विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम व स्थानीय कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर, क्षेत्राधिकारी सदर सुरेंद्र प्रसाद बलूनी, जौनपुर महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र राणा, रघुवीर सिंह रावत, भोला सिंह परमार व सुरेंद्र चौहान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।