नई दिल्ली
दिल्ली में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि सरकार इसको काबू करने के लिए कड़े कदम उठा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने की फैसला लिया गया है। इस दौरान गैर-जरूरी कामों के लिए घर से बाहर निकलने पर रोक होगी। इसके तहत शनिवार और रविवार को दिल्ली पूरी तरह बंद रहेगी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
Addressing an important Press Conference | LIVE https://t.co/ikjwaxtJaX
— Manish Sisodia (@msisodia) January 4, 2022
उन्होंने बताया कि जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी ऑफिस में कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा जाएगा। वहीं, प्राइवेट ऑफिस 50% कैपिसिटी के साथ काम करेंगे।