विधानसभा चुनाव 2022:टिहरी में मतदाता जागरूकता के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान

नई टिहरी।

Uttarakhand

आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए नोडल आफिसर स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के तहत गठित समिति केे सदस्यों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस माह मतदाता जागरूकता हेतु एक विशेष अभियान के रूप में वृहद् स्तर पर प्रसार-प्रसार किया जाय।

नोडल आफिसर स्वीप नमामि बंसल ने निर्देशित किया कि सभी संबंधित अधिकारी प्रतिदिन 2 से 3 गतिविधियां आयोजित कर संक्षिप्त आख्या विवरण फोटोग्राफ्स् सहित प्रतिदिन 02 बजे तक निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उनके द्वारा अगले 15 दिन में की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी लेते हुए दिनांक 11 जनवरी से 25 जनवरी तक आयोजित किये जाने वाली गतिविधियों की पाक्षिक कार्यायोजना दो दिन के अन्दर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये। वहीं उनके द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जो गतिविधियां हो चुकी हैं, उसकी रिपोर्ट का प्रारूप भी वाट्सएप ग्रुप में शेयर कर दें।

उन्होंने चुनाव से संबंधित 1950 टोल फ्री नंबर एवं वोटर हेल्पलाइन एप का भी प्रचार-प्रसार करने को कहा। उन्होंने कैम्पस अम्बेसडर की जानकारी लेते हुए कहा कि 08 जनवरी, 2022 को कैम्पस अम्बेसडर की आनलाइन कार्यशाला आयोजित की जायेगी। सहायक नोडल आफिसर स्वीप को निर्देशित किया गया कि हर विधान सभा क्षेत्र में कैम्पस अम्बेसडर हो, कहा कि अन्य कैम्पस अम्बेसडर को भी जोड़ने का प्रयास करें। उन्होंने निर्देशित किया कि गत चुनाव में जहां 40 प्रतिशत से कम मतदान रहा है, वहां स्वीप के तहत विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को अपने मताधिकार का सद्पयोग करने तथा नये मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ते हुए आगामी विधान सभा चुनाव में नये मतदाताओं की भागीदारी करना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि स्वीप के तहत आयोजित गतिविधियों की दैनिक, पाक्षिक एवं अन्तिम रिपोर्ट साक्ष्य के रूप में संक्षिप्त विवरण, फोटोग्राफ्स् सहित सुरक्षित रखें।

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी एमएम चमोली, जिला पंचायतराज अधिकारी विद्यासिंह सेमवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी बबीता शाह सहित स्वीप समिति के अन्य सदस्य/अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *