नई टिहरी
पहाड़ में इन दिनों कड़ाके की सर्दी जारी है। पहाड़ों की रानी मसूरी और धनोल्टी के बाद रानीचौरी क्षेत्र में भी देर रात्रि को साल की इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई। दरअसल, टिहरी में रात्रि को मौसम का मिजाज अचानक बेहद तल्ख हो गया। मंगलवार को देर रात बारिश के बाद रानीचौरी क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात हुआ।
रानीचौरी क्षेत्र में सीजन के पहले हिमपात से किसानों के चेहरे खिल उठे। लोगों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। मंगलवार देर रात्रि को मौण सहित कई गाँव में हल्की बर्फबारी हुई। बर्फबारी से खुश लोग सुबह से हिमपात का लुत्फ उठाते रहे। बच्चों ने भी एक-दूसरे पर बर्फ के गोले बरसाने के साथ बर्फ का पुतला बनाकर फोटो भी खिंचवाए। मौण गाँव के कुशवीर तड़ियाल ने बताया कि हल्की बर्फबारी के बाद खेत बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं। रानीचौरी परिसर के मौसम विभाग के तकनीकी अधिकारी प्रकाश नेगी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण अचानक से बारिश हुई। तापमान कम होने के कारण रानीचौरी क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात हुआ। बर्फबारी सभी फसलों के लिए अच्छी है। बताया कि आज सुबह न्यूनतम तापमान माइनस 2.4 डिग्री दर्ज किया गया।